
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिले के बेरहामपुर में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देशी बम को गेंद समझकर फेंका। विस्फोट में तीन बच्चे घायल हुए। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि लड़कों में से एक को कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया जा सकता है, क्योंकि उसकी हालत गंभीर है।