
कोलकाता : यात्रियों की भीड़ संभालने व सोशल डिस्टेसिंग मैंटेन करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से 146 लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी। इनमें दपूरे की ओर से 51 अतिरिक्त ईएमयू लोकल शामिल होगी। अब तक 95 ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई थी। मौजूदा ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए आज से 51 और ईएमयू ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
इनमें 26 अप व 25 डाउन डायरेक्शन चलायी जायेगी। अप ट्रेनों में 8 ट्रेनें हावड़ा-पाशंकुड़ा, 2 ट्रेनें हावड़ा-मिदनापुर, 3 ट्रेनेें हावड़ा-खड़गपुर, 3 हावड़ा-मेचदा, 5 हावड़ा-आमता, 1-1 शालीमार-सांतरागाछी, सांतरागाछी -पाशंकुड़ा, हावड़ा-हल्दिया, पांशकुड़ा-दीघा एवं पाशंकुड़ा-हल्दिया शामिल हैं। इधर डाउन में 9 ट्रेनें पाशंकुड़ा-हावड़ा, 5 आमता-हावड़ा, 2 मिदनापुर-हावड़ा, 3 खड़गपुर-हावड़ा, 1-1 मेचदा-हावड़ा, हल्दिया-हावड़ा, दीघा-पांशकुड़ा, हल्दिया-पांशकुड़ा, मेचदा-शालीमार, बागनान-हावड़ा शामिल हैं।
इनमें पहली ट्रेन हावड़ा से आमता लोकल जो सुबह 5.05 बजे छूटेगी। वहीं मेचदा से हावड़ा लोकल सुबह 3.50 बजे छूटेगी जो कि हावड़ा 5.05 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेनें पुराने टाइमिंग के हिसाब से ही चलायी जायेगी। इस दौरान कोविड के सभी नियमों को मानना होगा और फेस मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल आवश्यक है।