
हर पल पर आयोग की रहेगी नजर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य चुनाव आयोग की तरफ से कोलकाता नगर निगम के चुनाव को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में आयोग कार्यालय में मतदान के दिन से लेकर मतगणना तक एक विशेष कंट्रोल रूम भी खोला जाएगा। इस कंट्रोल रूम से ही निगम चुनाव पर आयोग के अधिकारी नजर रखेंगे। कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्डों में सुरक्षा से लेकर अन्य उपायों की जानकारी यहीं से रखी जाएगी। साथ ही सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
18 तक सभी बूथों पर लग जाएंगे सीटीसीटी
कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार, न केवल सभी बूथों पर बल्कि कोलकाता में चुनाव पूर्व मतदान के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों में भी सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। कोलकाता नगर निगम का मतदान 19 दिसंबर को होगा। ऐसे में आयोग सूत्रों की मानें तो राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि शनिवार यानी कि 18 दिसंबर की शाम पांच बजे तक सभी बूथों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा कर लिया जाए। चुनाव की अधिकांश तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। मतगणना की तैयारी भी जोरों पर है। सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत सशस्त्र पुलिस तैनात रहेेंगे। मंगलवार यानी कि 21 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।