
कोलकाताः महानगर में भारी तनाव के बीच कोलकाता नगर निगम (केएमसी चुनाव 2021) में मतदान जारी है। इस बीच, राज्य के चुनावी युद्ध के मुख्य कमांडरों में से एक और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य घर में ही नजरबंद रहें। उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य मतदान करने पहुंचीं। बेटी सुचेतना भी अपनी मां के साथ थी। जब भी वोट होता था बुद्धदेव भट्टाचार्य उनके साथ वोट करने आते थे। लेकिन पिछले कुछ चुनावों में वो वोट डालने नहीं आए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी वोट नहीं दिया था। राजनीति को लेकर उनमें अभी भी उत्साह है, लेकिन स्वास्थ्य एक बाधा है। मीरा भट्टाचार्य वोट डालने पहुंचीं और कहा कि सीओपीडी की पुरानी समस्या है, साथ ही उनकी आंखों की रोशनी भी खराब हो गई है।