
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड संख्या 92 से भाजपा के उम्मीदवार सुमन दास की पत्नी को कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बलात्कार और हत्या की धमकी दी गई है। सुमन दास ने कोलकाता पुलिस के लेक थाना में इस शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा उम्मीदवारों ने टीएमसी पर आरोप लगाना शुरू किया है। भाजपा का आरोप है कि टीएमसी इस चुनाव में भी भय का वातावरण बना रही है। सुमन दास ने लेक थाना में दायर शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी देवारति दास को कुछ अज्ञात लोगों ने चुनाव संपन्न होने के बाद रेप करने और हत्या करने की धमकी दी है। उनकी पत्नी अपनी बेटी के साथ घर लौट रही थी। उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने धमकी दी। ऐसा प्रतीत होता है कि वे टीएमसी समर्थक थे।