
फिर बढ़ा कोरोना, 2950 नये मामले व 3 मरे
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में अभी भी काफी लोग काेरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जबकि मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को 2950 नये मामले सामने आये हैं तथा 3 मरीजों की मौत हो गयी। गत गुरुवार को 2889 नये मामले आये थे तथा 2 लोगों की मौत हो गयी थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 16.92% रहा तथा 17430 सैंपेल टेस्ट हुए हैं। कोविड के मामले में इस दिन कोलकाता से भी आगे उत्तर 24 परगना निकल गया। वहीं राज्य के सभी जिलों से ही संक्रमणों की संख्या आ रही है।