
मालबाजार : लोग अभी कोरोना के पहले व दूसरे लहर के विकराल रूप को ही भूल ही नहीं पाये थें कि अब कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर ने अपना पांव पसार दिया है। इधर विगत कई दिनों से माल प्रखंड इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति पैदा कर दी है। इसी कड़ी में बेकाबू होती कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के उद्देश्य से मालबाजार मार्केट को सप्ताह में गुरुवार और शनिवार को बंद रखा जा रहा है तो वही उदलाबाड़ी बाजार को भी मंगलवार व गुरुवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है। यही कारण है कि आज यानी गुरुवार को दोनों बाजार पुरी तरह से बंद पड़े है और चारों ओर सन्नाटा ही सन्नाटा पसरा हुआ है।