
कोलकाताः आखिरकार इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई। कोरोना वैक्सीन कोलकाता पहुंच गई है। सीधे एयरपोर्ट से कोरोना वैक्सीन की पहली झलक सन्मार्ग ने अपने कैमरे में कैद कर ली है। कोलकाता में आज करीब सात लाख कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है। पुणे से फ्लाइट में वैक्सीन की पहली खेप रवाना हुई थी। पहली खेप में 6.89 लाख डोज है। गौरतलब है कि राज्य में 941 कोविड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं।