
10 लाख डोज वैक्सीन कोलकाता आयी, राज्य को मिली मगर 6.89 लाख डोज
कई जिलों में पहुंच भी गयी
कोलकाता : बंगाल के लिए मंगलवार का दिन एक ऐतिहासिक मौका रहा जब कोविड-19 टीके की 10 लाख वैक्सीन कोलकाता पहुंची। इसमें से 6.89 लाख डोज स्वास्थ्य कर्मियों के लिए है जबकि बाकी की वैक्सीन नार्थ ईस्ट भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी डॉ. असीम दास मालाकार ने बताया कि बंगाल के लिए पहली खेप विशेष विमान से पुणे से यहां पहुंची। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीके के तहत कोविशिल्ड की पहली खेप पुणे से महानगर में दोपहर 1. 40 बजे कोलकाता आयी। पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से ट्रक और विमान के जरिए विशेष फ्रीजर में कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज भेजी गई है। करीब 3 बजे राज्य सरकार की विशेष गाड़ी वैक्सीन की खेप लेकर रवाना हुई।
विस्तृत खबर के लिये पढ़िये कल का सन्मार्ग