
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः वेस्ट बंगाल फार्मेसी काउंसिल के साल्टलेक स्थित परिसर में कई कोविड संक्रमित मिले हैं। इस कारण कार्यालय को 17 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक बंद रखने का निर्णय किया गया है। वेस्ट बंगाल फार्मेसी काउंसिल की अधिसूचना में बताया गया है कि कोविड के साथ ही साथ ओमिक्रॉन वेरिएंट से काफी लोग संक्रमित मिले हैं। ऐसे में परिसर को बंद रखने का निर्णय किया गया है। 1 फरवरी 2022 से काउंसिल की ओर से ऑनलाइन कार्य क्रियान्वित किए जाएंगे।