
हावड़ा : हावड़ा के गोलाबाड़ी थानांतर्गत इलाके में पानी को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं और खूब मारपीट हुई। ऐसी खबर भी आ रही है यहां एक गर्भवती महिला से मारपीट की गयी। मालूम हो कि शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में दो महिलाएं आपस में लड़ रही थी। इसमें दोनों एक दूसरे का बाल नोचने की कोशिश भी कर रही थी। दरअसल यह घटना तीन दिन पहले की है जो शनिवार को सामने आयी।