
समर्थकों ने कहा सही निर्णय दादा, हम आपके साथ
हावड़ा :राजीव बनर्जी ने इस्तीफे की अपनी एक कॉपी पहले से ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। इसके बाद उनके अकांउट में समर्थकों द्वारा शुभकामनाओं की बौछार लग गयी है। उनके द्वारा दिये गये पोस्ट के बाद करीब 4 घंटे के अंदर करीब साढ़े 4 हजार कमेंट और 1 हजार तक शेयर किये जा चुके हैं। देखा जाये तो राजीव की फैन फॉलोइंग ज्यादा है। ऐसे में जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे के बारे में डाला तो समर्थकों द्वारा उन्हें बधाई दी जाने लगी और समर्थकों की ओर से कहा गया कि उनका जो निर्णय है वह सही है और वे हमेशा राजीव दा के साथ रहेंगे। एक समर्थक इंद्रनील मुखर्जी ने कहा कि आपका निर्णय सही है और आप लोगों को अपनी सेवा देते रहें। वहीं के. डी. नितीश पाठक ने कहा कि आप एक अच्छे व्यकित्व वाले इंसान है और आपने लोगों के लिए काम किया है। सोमा घोष ने कहा कि आप एक इमानदार व्यक्ति है आपने लोगों की मदद की है और आपके निर्णय से हम सहमत है। तनमय डॉन ने कहा कि आप एक लड़ाकू इंसान है और आपका सम्मान है। आप युवाओं को दिशा दिखाये। यहीं नहीं बल्कि हजारों समर्थकों ने उनके पक्ष में ही कई संदेश सोशल मीडिया में डाले हैं।