
गोसाबा विधानसभा के मोल्लाखाली की घटना
पुलिस पिकेटिंग बैठाई गई
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : जिले में दूसरे चरण के चुनाव के संपन्न होते ही गोसाबा मेंइलाका दखल को केंद्र कर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हुई। जिससे इलाके में उत्तेजना फैल गयी। यह घटना गोसाबा विधानसभा के तारानगर-राधानगर ग्राम पंचायत के मोल्लाखाली इलाके में घटी है। जानकारी के अनुसार इलाके के कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के भाजपा समर्थकों को तृणमूल नेताओं ने अचानक पिटाई कर दी। जिससे कई लोग घायल हो गये। इसके बाद इलाके में भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई। इस बीच करीब अफउद्दीन लस्कर और अबुल फजाल लस्कर बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना सुंदरवन कोस्टल को दी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में पहुंच घायलों को बरामद कर ग्रामीण अस्पपताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने इलाके में पहुंच कर लोगों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया। गोसाबा विधानसभा के भाजपा संयोजक मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि तृणमूल समर्थकों ने लाठी और रॉड से हमला किया। तृणमूल नेेताओं ने आराेपो को निराधार बताया है। सुंदरवन कोस्टल थाना प्रभारी सुशोभन सरकार ने कहा कि यह घटना पारिवारिक कलह का परिणाम हैं। इस मामले मे पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम महसीन लस्कर, रमजान मोल्ला, शहजहान लस्कर और अकराउद्दीन लस्कर है। पुलिस के अनुसार इस मामले में कई अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की आशंका जाहिर की। फिलहाल इलाके में पुलिस की पिकेटिंग की गई है।