
हावड़ा : शनिवार की देर रात हावड़ा की चैटर्जी हाट थाना अंतर्गत भट्टाचार्जी पाड़ा इलाक़े में शूटआउट की घटना घटी। इस दौरान एक युवक बाल बाल बच गया। उसका नाम सोहम मुखर्जी है। उसे इलाज के लिए हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार उक्त इलाक़े में पिछले कई दिनों से दो गुटों में संघर्ष की घटनाएं घट रही थी लेकिन यह आंशिक रूप से थी। आरोप है कि आकाश मलिक और सोहम मुखर्जी के बीच में यह विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम को आकाश अपने लोगों को लेकर सोहम के पास पहुंचा था और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया तभी आकाश ने उसपर गोली चला दी।