
आसनसोल : सीबीआई ने एक बार फिर अवैध कोयला तस्करी के मामले में पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर व कोयलांचल में छापेमारी की है। बुधवार की सुबह से ही सीबीआई की छह टीमों ने आसनसोल, रानीगंज, जमुड़िया और दुर्गापुर में दस स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार जिन लोगों के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है वह सब लाला के करीबी हैं।