
कोलकाताः: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी पार्टी के शहीद दिवस पर हुंकार भर रहीं हैं। कोलकाता में बारिश हो रही है इसी बात पर उन्होंने कहा कि ये बारिश ही 2024 में भाजपा को बहा कर ले जाएगी, हमलोगों से लड़ने क़ी शक्ति है उनमें नहीं है। इन दो सालों में हमलोगों ने कइयों क़ो खो दिया है। भाजपा हर जगह सरकार तोड़ रही है, यही उनका काम है बंगाल में भी कोशिश क़ी मगर लाभ नहीं हुआ। ममता का माकपा पर बड़ा हमला कहा, विकास बाबू आपके जमाने में बर्थ सर्टिफ़िकेट…? क्या फ़ाइल निकाले? आपके लोग पार्टी करते थे और उनकी पत्नी को नौकरी मिलती थी। उन लोगों ने मूढ़ी में भी जीएसटी लगा दिया।