
अंडाल: सीबीआई के साथ-साथ अवैध कोयला खनन मामले की जांच सीआईडी कर रही है। सीआईडी की टीम गुरुवार कोअंडाल के हरिशपुर इलाके में परित्यक्त पड़े अवैध कोयला खदानों का निरीक्षण करने के साथ-साथ ड्रोन से सर्वे किया। गौरतलब है कि अवैध कोयला खनन मामले में सीआईडी ने बीते दिनों युधिष्ठिर घोष, ओम अग्रवाल , अभिषेक सिन्हा और विजय सिंह को गिरफ्तार किया था।