
जगदल : जगदल थाना अंतर्गत 18 नंबर वार्ड रुस्तम गुमटी के एक कारखाने के निकट से पुलिस ने 6 बम बरामद किये थे। वहीं इलाके में अभियान चलाकर पुलिस ने कई जगहों से कुछ और बम बरामद किये जिसे शुक्रवार को निष्क्रिय किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी के बम स्क्वॉड की एक टीम ने थाने में ही इकट्ठा कर रखे गये बमों को एक बंद जूट मिल की परित्यक्त जगह पर ले जाकर निष्क्रिय किया ताकि इससे किसी तरह का नुकसान किसी को ना पहुंचे। पुलिस का कहना है कि बमों व अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।