
चिटफंड घोटाले मामले में बर्दवान नगरपालिका के प्रशासक प्रणव चटर्जी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उन्हें आसनसाेल जिला अदालत लाया गया है। वहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है जहां से सीजीएम कोर्ट में सीबीआई ने उन्हें तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड में लेने की अपील की है। हालांकि बाद में उन्हें 4 दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अपील की गयी है। हालांकि बाद में 3 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। यह अपनी कंपनी बर्दवान सन्मार्ग (burdwan sunmarg) के नाम पर चलाता था। उसने अपना कार्यालय अपने घर पर ही खोल रखा था।