
कोलकाताः महानगर में एक बार फिर से निजी अस्पतालों में बेड न मिलने से एक बच्चे की मौत का आरोप लगा है। आरोप है कि समय पर बच्चे को इलाज नहीं मिला, इस कारण ही उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम शेख तनवीर हुसैन (9) है ।
परिजनों का आरोप है कि उसे लेकर अलीपुर, पार्क सर्कस, मिंटो पार्क सहित कुल चार निजी अस्पताल में पहुंचे थे। हालांकि बेड नहीं मिलने की बात कही गई। बच्चे को सीने और पेट में दर्द की समस्या थी। उसे लेकर परिजन दिनभर भटकते रहे। पेट दर्द से तड़पते बच्चे को पार्क स्ट्रीट के निकट स्थित एक निजी अस्पताल में भी परिजन लेकर पहुंचे थे। यहां भी बेड नहीं मिला। आखिरकार उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि ऑपरेशन से पहले ही उसकी मौत हो गई।
बच्चे की मां सबिना हुसैन ने कहा कि यदि समय पर बेड मिल जाता, तो शायद बच्चे की जान बच जाती। तनवीर के पिता का आरोप है कि किसी अस्पताल ने कहा कि बेड नहीं है, किसी ने कहा कि डॉक्टर नहीं हैं। उसे लेकर हम हर जगह पहुंचे। हमें 4 निजी अस्पतालों ने लौटा दिया। रविवार को किसी प्रकार उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाया जा सका। हालांकि सर्जरी के पहले ही बच्चे की मौत हो गई। एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक प्रो.आर.एन.मिश्र ने कहा कि बच्चे का ऑपरेशन होना तय हुआ था। हालांकि यह काफी दुखद है कि इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है।