
कोलकाता : बुधवार की शाम लगी बागबाजार की हजार बस्ती में भयावह आग से हजारों लोग बेघर हो गये हैं। आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि पूरी बस्ती जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 25 इंजनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरूवार की सुबह ही घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साथ में थी मंत्री शशि पांजा, मंत्री फिरहाद हकीम, अतिन घोष, पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार आपके साथ है फिक्र ना करें। भोजन के साथ ही कोलकाता नगर निगम आप लोगों को घर तैयार करके भी देगा।