
बांकुड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना में एक है बांग्ला डेयरी फॉर्म। अब जल्द ही नगर पालिका स्तर पर प्रत्येक वार्ड में एवं ग्रामीण इलाकों में ब्लॉक स्तर पर बांग्ला डेयरी का स्टॉल खोलने का निर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह निर्देश मंगलवार को बांकुड़ा जिला में आयोजित प्रशासनिक बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉल में न सिर्फ दूध बल्कि इसके साथ ही मछली व अन्य सामान को बेचकर रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है।