
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पोस्ता थानांतर्गत सिकदरपाड़ा स्ट्रीट स्थित एक घर से 60 हजार रुपये नकद और 4 मोबाइल फोन चुरा लिए गए। घटना को लेकर श्रीगोपाल व्यास ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीगोपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरुवार की रात जब वह अपने घर में सोए थे तभी रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच किसी ने उनके घर से 60 हजार रुपये नकद और 4 मोबाइल फोन चुरा लिए। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।