
हावड़ा : हावड़ा-खड़गपुर डिविजन के रूटों में बदलाव किये गये हैं। दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि उक्त डिविजन में गोकुलपुर स्टेशन पर आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है। इसके कारण 6 जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं। आगामी 20 दिसम्बर तक 12 लोकल ट्रेनें ऐसी हैं जो कि निर्धारित रूटों में नहीं चलेंगी, साथ ही यह भी बताया गया है कि इन चार दिनों में हावड़ा से खड़गपुर तक मिदनापुर लोकल परिसेवा जारी रहेगी। इनमें अप हावड़ा-मिदनापुर लोकल जो कि 28801, 38803, 38809, 38811, 38815, 38817 नंबर की है। इसके अलावा डाउन ट्रेन मिदनापुर स्टेशन के बजाय हावड़ा जाने वाली मिदनापुर लोकल खड़गपुर स्टेशन से रवाना होगी। इनमें मिदनापुर-हावड़ा 38806, 38810, 38816, 38818, 38822, 38824 नंबर की ट्रेनें शामिल हैं।