
कोलकाता : आज रविवार को भी भारी बारिश की संभावना है। महानगर में शनिवार की रात भारी बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया तथा लगातार जारी गर्मी में बारिश ने ठंडक का एहसास दिलाया। इस बीच महानगर का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां बताते चलें कि चक्रवात असानी के जाने के बाद भी हल्की – फुल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण यहां भी बारिश हो रही है। कई इलाके में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हुई। आज भी बारिश की संभावना है।