
कोलकाता : नदिया जिले में बहुचर्चित हंसखाली गैंग रेप मामले में नया मोड़ आया है। सीबीआई के अधिकारियों ने मामले के मुख्य आरोपी ब्रजगोपाल गयाली के पिता समरेंदु गयाली उर्फ समर को तलब किया है। समरेंदु से पूछताछ से उम्मीद है कि हंसखाली सामूहिक दुष्कर्म मामले में कई जानकारियां सामने आएंगी। वह घटना के बाद से फरार था। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। दूसरी ओर, हंसखाली सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी सोहेल गायली और प्रभाकर पोद्दार को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया।