
बर्नपुर : सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिल्पांचल सहित बर्नपुर स्थित बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से कुछ मिनट देर से पहुंचने पर एक छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया। अभिभावक द्वारा काफी आग्रह करने के बावजुद उसे घुसने नहीं दिया जा रहा था। इसे देख वहां मौजूद अन्य अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की काफी आलोचना करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया गया। इसकी सूचना पाते ही स्कूल पहुंची हीरापुर थाना पुलिस ने अभिभावकों को समझाकर शांत कराया। साथ ही हस्तक्षेप कर उक्त छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया। पुलिस द्वारा इस पहल की अभिभावकों ने सराहना कर थाना प्रभारी प्रसेनजित राय का आभार जताया। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के इस रवैये की तीव्र निंदा कर परीक्षा के समय छात्रों के भविष्य का ध्यान रख समस्या होने पर छात्रों को थोड़ी सहूलियत देने की मांग की।