
कोलकाता : कोलकाता में केके लाइव शो के दौरान मशहूर सिंगर केके की मौत का मामला अब कोर्ट तक पहुँच गया है। राजनीतिक विवाद के बाद अब हाई कोर्ट ने बड़ा फ़ैसला लिया है। सोमवार को गायक केके की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर करने की अर्जी पर हाईकोर्ट की मंज़ूरी मिल गयी है। वकील रविशंकर चटर्जी ने यह मामला दायर किया। कलकत्ता हाईकोर्ट के प्रधान न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच में यह अर्जी दायर की गई। न्यायाधीश ने पीआईएल दायर करने की अनुमति दे दी है।