
– ईसीआई ने जारी किए जरूरी निर्देश
कोलकाताः मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरीज आफताब ने शुक्रवार को जिला मतदान अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है और उनसे ईवीएम और वीवीपैट मशीन चेक करने को कहा है। बताया गया है कि यह खत पश्चिम बंगाल राज्य में होने वाले आगामी उपचुनाव को देखते हुए लिखा गया है। कुल सात सीटों पर उपचुनाव होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दक्षिण कोलकाता समेत पांच जिलों के पोलिंग ऑफिसर्स को यह चिट्ठी भेजी है। इससे पहले टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग ऑफिस पहुंचा था और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव कराए जाने को लेकर सवाल पूछा था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला अधिकारियों को खत में कहा, ‘मुझे निर्देशित किया गया है कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन के पहले लेवल की जांच पूरी की जाए. जिससे कि प्रदेश में उपचुनाव 2021 कराए जा सकें।’