
फरवरी के पहले सप्ताह में घोषित हो सकती है तिथि
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही राज्य में एक लोकसभा और एक विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराना चाहता है। उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम दौर का मतदान 7 मार्च को है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर एक ही दिन में उपचुनाव कराने की योजना बनाई जा रही है। संभावना है कि दोनों सीटों पर 7 मार्च को ही उपचुनाव होगा। इसके लिए फरवरी के पहले सप्ताह में ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि सरस्वती पूजा के बाद दो केंद्रों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज विधानसभा सीट रिक्त हुई है। ऐसे में यहां उपचुनाव होगा। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद आसनसोल लोकसभा सीट खाली है। यहां भी उपचुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में अंतिम दौर की वोटिंग के साथ ही बंगाल में दोनों सीटों पर उपचुनाव की पूरी संभावना है।