
कोलकाता : बागुईआटी थानांतर्गत अश्विनी नगर के एक आवासन से एक व्यवसायी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक का नाम सदानंद दास (51) है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यवसायी के मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।