
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत श्रीनगर इलाके में 7 साल के बेटे की हत्या कर पिता के फांसी लगा लेने की घटना से सनसनी फैल गयी है। मृतक के परिवार के साथ ही इलाके के लोग भी इस बात को लेकर सकते में हैं। किसी को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर उक्त व्यवसायी उत्तम घोष (34) ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को उत्तम की पत्नी अपनी बेटी को लेकर कहीं गयी थी। इस बीच उत्तम के पड़ोसियों ने उसे आवाज लगायी मगर काफी देर आवाज लगाने पर भी जब उत्तम का कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने कमरे के पीछे की खिड़की से भीतर झांक कर देखा। लोगों ने देखा कि उत्तम फंदे से झूल रहा था जबकि बेटा उद्दीप्त फर्श पर मृत पड़ा था। लोगों ने तुरंत इसकी खबर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और दोनों के शवों को बाहर निकाला।