
बारासात : बारासात अंचल के अशोकनगर थाना अंतर्गत बनबनिया गांगुली मोड़ जेशोर रोड इलाके में शुक्रवार की रात एक यात्री लदे ऑटो व सामने से आ रही बस में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार यात्रियों समेत 11 लोग घायल हो गये। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ को शुक्रवार की रात ही छोड़ दिया गया तो कईयों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें कोलकाता के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। शनिवार की सुबह ऑटो ड्राइवर अमित चक्रवर्ती व ऑटो सवार अमीना बीबी की मौत हो गयी।