
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इंटाली थानांतर्गत डी.सी दे रोड में बस व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक महिला यात्री की मौत हो गयी। मृतका का नाम लक्ष्मी दोलुई (71) है। वह साउथ टेंगरा रोड की रहनेवाली थी। पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह 7.20 बजे जब एक ऑटो डी.सी दे रोड से गुजर रहा था तभी पालमेरबाजार के पास बस से उसकी टक्कर हो गयी। हादसे में ऑटो में सवार एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।