
कूचबिहारः भारत-बंगलादेश सीमांत के तूफानगंज थानांतर्गत झाऊकूटी इलाके में तैनात बीएसएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से स्वयं पर फायरिंग कर आत्महत्या कर ली। उसने स्वयं पर दो राउंड गोली चलायी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। बीएसएफ ने आत्महत्या करने वाले जवान की शिनाख्त हुकुम सिंह(43) के रूप में की। बीएसएफ ने यह भी बताया कि घटना की विभागीय जांच भी की जा रही है। वहीं कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक के कन्नन ने बताया कि भारत-बंगलादेश सीमांत के झाउकूटी बीओपी के पास बीएसएफ के जवान हुकुम सिंह ने अपने हथियार से स्वयं पर दो गोलियां चलाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जांच बीएसएफ कर रही है।