
कांचरापाड़ा के नागदा में शोक का माहौल
कांचरापाड़ाः जम्मू में प्रशिक्षण के दौरान गन का बैरल फटने से एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई, जबकि पास खड़े दो अन्य जवान घायल हो गये, उनका इलाज सेना के बेस अस्पताल में चल रहा है। मृत जवान कांचरापाड़ा के नागदा का निवासी था। मंगलवार की रात मौत की खबर उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। गम से बिलखते परिवार को ढांढस बंधाने पड़ोसियों की भीड़ जुट गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके घर के लिए रवाना किया जायेगा। मृत जवान सायन घोष के पिता शंकर घोष रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि 2019 के 18 मार्च को उनके बेटे ने बीएसएफ में सिपाही के पद पर ज्वाइन किया। सायन उनकी इकलौती संतान था। प्रशिक्षण के दौरान बैरल फटने से मौके पर ही उसकी मौत की खबर आई है। घरवाले शव के आने का इंतजार कर रहे हैं। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सायन अच्छा खिलाड़ी और अनुशासन प्रिय युवक था, उसे अन्य सरकारी नौकरी मिली थी, लेकिन पिता का अनुसरण करते हुए बीएसएफ की नौकरी करना उसने पसंद किया।