
बसीरहाट : बसीरहाट के सीमाई इलाके में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ कांस्टेबल नसीरुद्दीन अहमद की एक हादसे के दौरान मौत हो गयी। इच्छामती नदी से बोट की रस्सी में फंसने के कारण वह नदी में गिर गया। रस्सी बंधा होने के कारण तथा अचानक विपरीत दिशा से पानी के प्रबल बहाव के कारण वह रस्सी की गांठ नहीं छुड़ा सका और न ही नांव पर चढ़ सका। पानी का बल इतना अधिक था कि साथी दल के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उसे पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका और वह डूब गया। क्रू मेम्बरों ने पानी में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन 4-5 मिनट बाद उसे पानी से बाहर निकाला जा सका। उन्हें सीपीआर दिया गया और ताकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।