
कोलकाता / आसनसोल : आसनसोल लोकसभा क्षेत्र व बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है। उप चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अब तक कहीं से कोई बड़ी या अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। चुनाव आयोग की ओर से वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी बूथों पर विशेष निगरानी वार रूम से रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुल 138 कंपनी अर्द्धसैनिक बल को चुनाव के लिए तैनात किया गया है।