
दक्षिण 24 परगना: महेशतल्ला के आकड़ा फाटक सतपीर मजार के पास मंगलवार की शाम को एक बस्ती में भयावह आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इस घटना की चपेट में आने से दो घर जलकर राख हो गये। लोगों ने घटना की सूचना रवींद्रनगर थाना और दमकल विभाग को दी। इसके बाद दमकल के दो इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। दमकल विभाग के अनुसार आग लगी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। रवींदगनर थाने की पुलिस ने बताया कि इस आग लगी में कोई हताहत नहीं हुआ है।