
बेलघरिया : बेलघरिया के इंद्रपुरी में रहने वाली शिक्षिका इंद्राणी मजुमदार के साथ गुरुवार को एक अजीब वाकया हुआ जिसके बाद से ही वे और उनका परिवार आतंकित है। उनका आरोप है कि रोज की तरह ही जब वो रसोई में नाश्ता बना रही थी तभी उन्होंने कुछ अंडे तोड़े जिनमें से एक अंडे से खून जैसा लाल तरल निकल आया। यह देख वे आतंकित हो उठीं। घटना को लेकर इलाके में एक तरीके से हो हल्ला मच गया है और लोग खून वाले अंडे को देखने आ रहे हैं।