
कोलकाता : महानगर के एक क्लब एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना तिलजला थाना अंतर्गत तिलज़ला रोड स्थित क्लब की है। अभियुक्तों के नाम विकास तिवारी और आर्यमन पोद्दार है। दोनों के पास से 245 ग्राम एमडीएमए मिला है। जब्त ड्रग्स की कीमत बाजार में 25 लाख रुपए है।