
कोलकाता : गरमी का कहर जारी है। सीएम ममता बनर्जी ने दो मई से स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी देने का निर्देश दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक के दौरान कहा कि दो मई से छुट्टी दी जाए। इस बारे में निजी स्कूलों से भी अपील की गई। यह छुट्टी 20 जून तक रहे। इस दौरान ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना बढ़ेंगे, तो उस दौरान वैक्सीनेशन भी दिया जा सकेगा। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा था जिसकी वजह से “लोगों का गर्मी से हाल बेहाल था। न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस के करीब है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। इसके अलावा लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से राज्य सरकार ने स्कूलों को मॉर्निंग में चलाने की एडवाइजरी जारी की है।