
उत्तर बंगाल : जलपाईगुड़ी जिले में गुरुवार को हुई बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। मृतकों में से तीन की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सुबह घटना स्थल का दौरा किया। मौके का जायजा लेने के बाद रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, ‘हादसे की जांच शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और मैं उनके सतत संपर्क में हूं। मैं घायलों की जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’