
दुर्गापुर : दुर्गापुर की एनटीएस थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित पहाड़ी दादू ढाबा में छापेमारी करते हुए 81 बोतल बीयर और 11 बोतल देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने अवैध ढंग से शराब बेचने के आरोप में छोटू महतो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को दुर्गापुर अनुमंडल अदालत में पेश किया। इस संदर्भ में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी(दुर्गापुर) प्रबुद्ध बनर्जी ने बताया कि सोमवार की रात पहाड़ी दादू होटल में अभियान चलाकर 81 बोतल बीयर और 11 बोतल देशी शराब बरामद की गयी है। इस मामले में छोटू महतो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिसिया अभियान जारी रहे।