
कोलकाता : भांगड़ में एक महिला से दुष्कर्म कर एक महीने से फरार चल रहे अभियुक्त को तिलजला ट्रैफिक गार्ड के पुलिस कर्मियों ने पकड़ा है। अभियुक्त का नाम रफीकुल मोल्ला उर्फ भूटान है। जानकारी के अनुसार तिलजला ट्रैफिक गार्ड के ओसी सौविक चक्रवर्ती को भांगड़ थाना से सूचना मिली की एक अभियुक्त साइंस सिटी के रास्ते हावड़ा जाने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ा।