
कोलकाताः 20 साल का इमरान खान इंस्टाग्राम में वीडियो बनाता है, रीच बढ़ाने के लिए पिस्टल लेकर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाता है। दो दिन पहले ये वीडियो बनाया था जिस पर पुलिस की नजर गयी और पुलिस पहुंच गयी इमरान के घर यह जानने के लिए कि पिस्टल असली है या नकली। इमरान के घर ऐसे 8 असली पिस्टल और कारतूस जब्त हुआ है… इनसाइड स्टोरी पुलिस तलाश रही है ! यह घटना माइतल्ला, मगराहाट इस्ट ग्राम पंचायत की है।