
डेमो पिक
टीटागढ़ : टीटागढ़ पालिका के 22 नंबर वार्ड पी.के विश्वास रोड इलाके में रामदेव सिंह के बहु मंजिला मकान में मंगलवार की शाम गैस सिलेंडर विस्फोट होने से मकान का एक हिस्सा ढह गया इसमें मिठू साहा नाम के एक युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। उस मकान में कई परिवार किराए पर रहते हैं। घटनास्थल पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंची। मलवे में किसी के दबे होने की आशंका पर फिलहाल कार्रवाई की जा रही है।