
दक्षिण 24 परगना एवं दक्षिण कोलकाता के लोगों के लिए सफर हो जायेगा आसान
कोलकाता : सब कुछ अगर ठीक रहा तो इस साल दुर्गापूजा से पहले ही कोलकाता के न्यू गरिया से लेकर रूबी मोड़ के बीच मेट्रो परिसेवा की शुरुआत हो जायेगी, क्योंकि इसी महीने न्यू गरिया से एयरपोर्ट जाने वाली मेट्रो रेल परियोजना का कवि सुभाष से रूबी तक का ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है। यह ट्रायल रन कवि सुभाष से रूबी जंक्शन तक कुल 6.2 किमी. की दूरी में किया जाएगा, क्योंकि इस हिस्से का सारा काम लगभग पूरा हो चुका है, इसलिए कोलकाता मेट्रो रेल प्राधिकरण इस खंड को जनता के लिए खोलना चाहता है। इधर जोका-तारातल्ला के बीच 6.5 किलोमीटर का काम भी पूरा हो गया है। स्टेशन निर्माण, ट्रैक बैठाना और थर्ड रेल में इलेक्ट्रिक देने का काम भी कर लिया गया है। सब ठीक रहा तो यह परिसेवा भी दुर्गापूजा से पहले ही मिल जायेगी।