
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हैं रिश्तेदार
कोलकाता : दो दिन पहले राजस्थान के हिंडौन से लापता हुए कपड़ा व्यवसायी को आखिरकार कानपुर रेलवे स्टेशन से उद्धार कर लिया गया। उद्धार किये गए व्यवसायी का छोटा भाई कोलकाता में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी है। भाई के गुमशुदगी की खबर मिलने पर उक्त पुलिस अधिकारी राजस्थान अपने घर चले गए। इससे लापता व्यवसायी के बेटे द्वारा उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। राजस्थान पुलिस ने व्यवसायी की तलाश के लिए 4 विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस के अनुसार व्यवसायी का हिंडौन के सूरजभान मार्केट में कपड़ा का व्यवसाय है।