
कोलकाताः पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10वीं के छात्र टकटकी लगाए अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 3 जून को परिणाम घोषित करने वाली है। छात्र WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इसके अलावा सन्मार्ग ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी की है। आप 033-7101503140/ 033-7101503140 पर कॉल कर रिजल्ट की जानकारी पा सकते हैं।
पिछले आंकड़ों को देखें तो बोर्ड परीक्षा खत्म होने के तीन महीने के भीतर रिजल्ट जारी कर देता है। बता दें पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 07 मार्च से 16 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसके लिए करीब 6.21 लाख लड़के और 4.96 लाख लड़कियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ऐसे करें चेक